ज्ञान भंडार

हिमाचल के ये 6 एचएएस जल्द बनेंगे आईएएस

hp-govt-563af14bdb764_exlप्रदेश सरकार ने 6 एचएएस ऑफिसर को आईएएस बनाने के लिए केंद्र सरकार को रिमाइंडर भेजा है। इसमें सरकार ने अफसरों की कमी का हवाला देकर जल्द एचएएस से आईएएस ऑफिसर बनने की अधिसूचना जारी करने की बात कही गई है।

प्रदेश सरकार ने यह पत्र नवंबर में ही केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को लिखा है। इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि यह छह एचएएस अधिकारी बीते तीन महीने दिल्ली में इंडक्शन प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इनकी पदोन्नति ऑर्डर जारी नहीं हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में केंद्रीय लोक सेवा आयोग में एचएएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की गई। इसमें वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 1997 के बैच के 6 अफसरों के नाम शामिल हैं।

एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक शिमला के एमडी गोपाल शर्मा, एलीमेंटरी एजूकेशन के निदेशक राजकृष्ण प्रूर्थी, विनोद कुमार सीपी वर्मा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक संदीप कुमार, कार्मिक विभाग के स्पेशल सचिव अमरजीत सिंह शामिल हैं। हिमाचल कार्मिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर सप्ताह के भीतर नोटिफिकेशन किए जाने की बात कही गई है।

 
 

Related Articles

Back to top button