करिअर
हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 1105 पदों पर निकली भर्तियाँ

आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। आईटीआई चंबा में 29 मार्च को प्रदेश की नामी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू लेंगीं। इंटरव्यू में बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के किसी भी जिले से आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में पास आउट, अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु और डिप्लोमा होल्डर युवा भाग ले सकते हैं।
कंपनी प्रबंधन की ओर से चयनित युवाओं का आठ हजार रुपये प्रति माह वेतनमान, खाने, रहने के लिए आवास और सुविधाएं भी दी जाएंगी। युवा शक्ति फाउंडेशन के सौजन्य से भी कुछ कंपनियों की ओर से 29 अप्रैल को ही आईटीआई चंबा में कैंपस इंटरव्यू करवाए जाएंगे।
इलेक्ट्रीशियन, फीटर, टर्नर, वेल्डर ट्रेड में पास आउट प्रशिक्षु इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनी प्रबंधन की ओर से 9 हजार प्रतिमाह वेतनमान और 96 रुपये ओवर टाइम भी दिया जाएगा। तीन माह से लेकर 39 महीने तक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान भी युवाओं को वेतनमान मिलेगा।
आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य राहुल राठौर ने बताया कि आईटीआई चंबा में 29 मार्च को सुबह दस बजे कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। हिमाचल के किसी भी जिले से युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को अपने साथ दसवीं, जमा दो के प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पहचान पत्र लाना होगा।