ज्ञान भंडार

हिमाचल में टीजीटी के 372 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

teacher-shimla_1463671587बेरोजगार टीजीटी के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के बैच के आधार पर 372 पद (अनुबंध आधार पर) अधिसूचित किए हैं। इनमें प्रशिक्षित स्नातक कला के 212, नॉन मेडिकल के 137 तथा मेडिकल के 23 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 4 जून तक नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर संपर्क करें, जिससे उनके नाम प्रारंभिक शिक्षा विभाग को प्रायोजित किए जा सकें। जिला रोजगार अधिकारी ऊना आरसी कटोच ने बताया कि टीजीटी कला के 212 पदों में से 115 सामान्य, 40 ओबीसी, 47 अनुसूचित जाति तथा 10 अनुसूचित जनजाति से संबंधित श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
115 पदों में सामान्य श्रेणी के 99 पद बैच 1999, बीपीएल सामान्य श्रेणी के 22 पदों के लिए बैच 2001 तथा सामान्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए तीन पद बैच 2012 तक के योग्य उम्मीदवार पात्र होंगे।
ओबीसी श्रेणी के 40 पदों में से 30 पद ओबीसी सामान्य वर्ग के बैच 2003, ओबीसी बीपीएल के 9 पद बैच 2004 तथा ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित वर्ग के लिए एक पद बैच अप-टू-डेट तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे।

टीजीटी कला संवर्ग से ही अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अधिसूचित 47 पदों में से 39 पद एससी सामान्य के बैच 2006 तक, एससी बीपीएल के 7 पद बैच 2005 तथा एससी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित श्रेणी के लिए एक पद बैच अप-टू-डेट तक के उम्मीदवार पात्र होंगे।

जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिसूचित 10 पदों में से सात पद एसटी सामान्य के बैच 2002, एसटी बीपीएल के तीन पद बैच 2004 तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल के 137 पदों में से 75 पद सामान्य, 25 ओबीसी, 31 अनुसूचित जाति तथा 6 अनुसूचित जनजाति से संबंधित श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।

75 पदों में सामान्य श्रेणी के 59 पद बैच 1999, बीपीएल सामान्य श्रेणी के 14 पदों के लिए बैच 2002 तथा सामान्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए दो पद बैच 2010 तक के योग्य उम्मीदवार पात्र होंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल के तहत ओबीसी श्रेणी में अधिसूचित 25 पदों में से 20 पद ओबीसी सामान्य वर्ग के बैच 2001 तथा ओबीसी बीपीएल के 5 पद बैच 2005 तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे।

टीजीटी नॉन मेडिकल संवर्ग से ही अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अधिसूचित 31 पदों में से 25 पद एससी सामान्य के बैच 2006 तक, एससी बीपीएल के 5 पद बैच 2009 तथा एससी स्वतंत्रतता सेनानियों के आश्रित श्रेणी के लिए एक पद बैच अप-टू-डेट तक के उम्मीदवार पात्र होंगें।

जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिसूचित टीजीटी नॉन मेडिकल के 6 पदों में से चार पद एसटी सामान्य के बैच अप-टू-डेट, एसटी बीपीएल के दो पद बैच अप-टू-डेट तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे। टीजीटी मेडिकल संवर्ग में कुल 23 पद अधिसूचित हुए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के 13, ओबीसी के चार, एससी के 5 तथा एसटी श्रेणी का एक पद शामिल है।

टीजीटी मेडिकल संवर्ग में सामान्य श्रेणी के लिए अधिसूचित 13 पदों में से 11 पद सामान्य श्रेणी के बैच 1999 व सामान्य बीपव्ीएल के दो पद बैच 2003 तक के उम्मीदवार पात्र होंगे। ओबीसी श्रेणी के अधिसूचित चार पदों में से तीन पद ओबीसी सामान्य के बैच 2005 तथा ओबीसी बीपीएल का एक पद अप-टू-डेट बैच के उम्मीदवारों के लिए है।

इसी तरह इसी संवर्ग में एसी के 5 पद अधिसूचित हुए हैं जिसमें से चार पद एसटी सामान्य के बैच 2006 तथा एससी बीपीएल का एक पद अप-टू-डेट बैच के उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि एसटी वर्ग में अधिसूचित एक मात्र पद बैच 2005 तक के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने कला, मेडिकल व नॉन मेडिकल श्रेणी में स्नातक के साथ बीएड तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर से टेट की परीक्षा पास की हो।

Related Articles

Back to top button