वा
शिंगटन डीसी : अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का बयान देने के बाद से लगातार विवादों में रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को लेकर भद्दी टिप्पणी की है।
टीवी डिबेट में बाथरूम ब्रेक पर बोले ट्रंप
एबीसी न्यूज के अनुसार एक टीवी चर्चा में ट्रंप ने कहा कि- ‘चर्चा के दौरान हिलेरी क्लिंटन का बाथरूम ब्रेक लेना घिनौना था। मैं जानता हूं कि वे कहां गई थी, ये घिनौना है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’ इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच विवादित बयानों का दौर चलता रहा है। गौरतलब है कि 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।