अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

हिलेरी राष्ट्रपति बनने के लिए मुझसे और क्लिंटन से कहीं ज्यादा काबिल हैं: बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि हिलेरी अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनके मुकाबले अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए ज़्यादा काबिल हैं।

बराक ओबामा के संबोधन के मुख्य अंश…barack-obama_650x400_61469680515

  • आज से 12 साल पहले इस कन्वेंशन को मैंने पहली बार संबोधित किया था…
  • आप मेरी दो छोटी बच्चियों से मिले थे, जो आज युवतियां हैं… आपने मेरी पत्नी और शानदार साथी मिशेल को पसंद किया था… उन्होंने मुझे बेहतर पिता, बेहतर इंसान बनाया… उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया… और हैरानी की बात है कि उन पर उम्र का कोई असर नहीं हुआ… लेकिन यह बात मेरे लिए नहीं कही जा सकती…
  • बोस्टन में उस पहली बार के वक्त मैं काफी युवा था… इतनी बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए शायद कुछ नर्वस भी था, लेकिन विश्वास से भरा हुआ था…
  • आज मैं फिर आपके सामने हूं, राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल लगभग पूरे कर चुका होने के बाद, और यह बताने आया हूं कि आज मैं भविष्य को लेकर पहले से भी ज़्यादा आशावान हूं…
  • हम अपने और सैनिकों को घर वापस ले आए, हमने ओसामा बिन लादेन को न्याय की चौखट पर पहुंचाया…
  • अमेरिका ने सीखा, प्यार की कोई सीमा नहीं होती, और देशभर में वैवाहिक समानता एक वास्तविकता है…
  • जहां से मैंने शुरुआत की थी, उसके मुकाबले आज कई पैमानों पर हमारा देश पहले से ज़्यादा मजबूत, ज़्यादा समृद्ध है…
  • लेकिन अभी बहुत काम करना बाकी है… और काम करना है, ताकि हर उस अमेरिकन को फायदा मिले, जिसके पास अच्छा काम नहीं है, या जो बेहतर वेतन चाहता है…
  • संघ को आदर्श बनाने का और अपने संस्थापकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है – हम सभी को एक समान बनाया गया है…
  • यह साधारण चुनाव नहीं है… यह कहीं ज़्यादा मौलिक पसंद-नापसंद का मामला है – क्या हम इस महान अमेरिकन सोच के साथ रहना चाहते हैं…
  • हां, हमें बहुत कुछ करना बाकी है… हमें उनके लिए और काम करना है, जिन्हें अब तक प्रगति का स्वाद चखने को नहीं मिला है…
  • हमें जो सुनाई दिया, वह बेहद निराशावादी सोच है, जिसमें हम सब एक दूसरे के खिलाफ खड़े नज़र आएंगे…
  • जिस अमेरिका को मैं जानता हूं, वह बहादुरी, आशावाद से भरपूर है… जिस अमेरिका को मैं जानता हूं, वह उदार है, सभ्य है….
  • मैंने अमेरिका की यात्रा की… मैंने यह भी देखा, अमेरिका में क्या अच्छा है…
  • नवंबर में काफी बड़ा चुनाव करना होगा… यह आम चुनाव नहीं है… बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है…
  • मैं देखता हूं कि हर पार्टी में मौजूद, हर पृष्ठभूमि, हर मान्यता वाले अमेरिकन का मानना है कि हम एकजुट रहकर ही ज़्यादा ताकतवर रहेंगे…
  • सारी बाधाओं को तोड़ डालने की वास्तविक योजनाओं के साथ अमेरिका की अगली राष्ट्रपति हिलेरी क्लिंटन…
  • हिलेरी क्लिंटन में आज भी वही जज़्बा मौजूद है, जो उनकी युवावस्था में उस वक्त था, जब वह बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ रही थीं…
  • आप ओवल ऑफिस में बैठने और वहां की ज़रूरतों से जूझने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं कर सकते…
  • जब तक आप उस डेस्क पर नहीं बैठेंगे, आप नहीं समझ सकते कि किसी वैश्विक संकट से निपटना या अपने युवाओं को युद्ध के लिए भेजना कैसा लगता है…
  • लेकिन हिलेरी उस कमरे में रही हैं… उन फैसलों का हिस्सा बनी रही हैं…
  • वह सिचुएशन रूम में मेरे साथ रही हैं, और पूरा ज़ोर देकर उस मिशन का समर्थन किया था, जिसमें ओसामा बिन लादेन को मारा गया…
  • इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता, हालात कितने विपरीत हैं… कितने लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं… वह कभी हार नहीं मानतीं…
  • अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में काम करने के लिए हिलेरी क्लिंटन से ज़्यादा काबिल पुरुष या महिला कभी नहीं हुई…
  • टिम केन बेहद अच्छे व्यक्ति हैं, बेहद प्रतिबद्ध तथा विनम्र समाजसेवी… वह शानदार उपराष्ट्रपति साबित होंगे…
  • दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं… न वह योजना बनाने वाले व्यक्ति हैं, वास्तव में वह सच बोलने वाले व्यक्ति भी नहीं हैं…
  • हूट न करें, वोट दें…
  • हिलेरी क्लिंटन दुनियाभर में सम्मानित हैं… सिर्फ नेता ही नहीं, वे लोग भी हिलेरी को पसंद करते हैं, जिनके वे नेता हैं…
  • मैं जानता हूं, हिलेरी तब तक शांत नहीं बैठेंगी, जब तक आईएसआईएल नष्ट नहीं हो जाएगा…
  • वह काबिल हैं, और तैयार हैं अमेरिका की अगली कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए…
  • इसी बीच, डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं हमारी सेना गड़बड़ है, उनका कहना है, अमेरिका कमज़ोर है…
  • क्या किसी को सचमुच लगता है कि एक व्यक्ति, जिसने अपनी उम्र के 70 साल तक किसी कामकाजी व्यक्ति के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया, वह अचानक उठकर आपका नेता बन जाना चाहिए…?
  • अमेरिका हमेशा से महान है… अमेरिका पहले से मजबूत है, और मैं आपसे वादा करता हूं, हमारी ताकत और हमारी महानता डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर नहीं हैं…
  • रोनाल्ड रीगन ने कहा था, ‘अमेरिका पहाड़ पर बसा चमचमाता शहर है’… डोनाल्ड ट्रंप इसे ‘बंटा हुआ अपराध जगत’ कहते हैं, जिसे सिर्फ नहीं ठीक कर सकते हैं…
  • बस, यही हमारी सच्चाई है… यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है… अपने भविष्य को शक्ल देने की क्षमता…
  • अमेरिका कभी किसी एक व्यक्ति के दावे के आधार पर नहीं चला कि वह क्या कर सकता है… अमेरिका हमेशा से इस आधार पर चलता रहा है कि ‘हम’ क्या हासिल कर सकते हैं…
  • वह (हिलेरी क्लिंटन) जानती हैं कि तरक्की के लिए हमें एक दूसरे की बात को सुनना होगा, और हर किसी में खुद को देखना होगा…
  • अमेरिका के सपने को कभी कोई दीवार रोक नहीं पाएगी…
  • लोकतंत्र काम करता है, अमेरिका, लेकिन हम नहीं चाहते कि यह सिर्फ चुनावी साल में दिखाई दे, हम चाहते हैं, बीच के सारे वक्त भी लोकतंत्र कायम रहे…
  • हम सभी को बाहर निकलकर डेमोक्रेटों के लिए वोट देना होगा, और उसके बाद जब तक वह आपका काम पूरा न कर दें, उन्हें जवाबदेह बनाए रखना होगा…
  • जब हम पर्याप्त दिमागों पर असर डाल लेंगे, जब हम पर्याप्त वोट हासिल कर लेंगे, तरक्की होगी…
  • हिलेरी क्लिंटन अब मैदान में उतरी महिला नहीं हैं… वह हमेशा से हमारे लिए रही हैं, भले ही हमने ध्यान दिया हो या नहीं…
  • लोकतंत्र दिखावे का खेल नहीं है… अमेरिका ‘वह कर सकता है’ पर नहीं, ‘हां, हम कर सकते हैं’ पर आधारित है…
  • हम भविष्य से डरते नहीं हैं, उसे आकार देते हैं… हम उसे गले लगाते हैं, मिलकर, एकजुट होकर, क्योंकि उसी तरह हम मजबूत हैं…
  • हम हिलेरी क्लिंटन को जिताने जा रहे हैं, क्योंकि यही वक्त की मांग है…
  • मुझे पूरा भरोसा है, डेमोक्रेटिक पार्टी सही हाथों में है…
  • आज रात, मैं आपसे अनुरोध करता हूं, हिलेरी क्लिंटन के लिए वही कीजिए, जो आपने मेरे लिए किया था… उन्हें वहीं पहुंचाइए, जहां आपने मुझे पहुंचाया था…
  • आप वही लोग हैं, जिनकी मैंने 12 साल पहले बात की थी, जब मैं उम्मीदों की बात कर रहा था…
  • अमेरिका, आपने पिछले आठ सालों में उस उम्मीद को सच साबित किया है… और अब मैं तैयार हूं, इस ज़िम्मेदारी को आगे बढ़ाने के लिए…
  • मैं आपका आह्वान करता हूं, सनक को खारिज करने में मेरा साथ दीजिए… उसे लाइए, जो हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ हो, यानी हिलेरी क्लिंटन को अगला राष्ट्रपति बनाइए…
  • कठिनाइयों से घिरे, अनिश्चितताओं में फंसे वक्त में भी उम्मीद की किरण…
  • इस अभूतपूर्व सफर के लिए आप सभी का धन्यवाद… आइए, इसे जारी रखें… परमात्मा संयुक्त राज्य अमेरिका पर मेहरबान रहे…

Related Articles

Back to top button