व्यापार

हुंडई की कारें हुईं 1.27 लाख तक महंगी

elite-i20नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की दूसरी बडी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने उत्पाद शुल्क के साथ ही लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमतों में 1.27 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रय एवं विपणन राकेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सभी कारों की कीमतें बढ़ाई गई है और यह 01 जनवरी 2015 से ही प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि छोटी कार ईओन से लेकर सेंटा फी तक की कीमतों में 15 हजार रुपये से 1.27 लाख रुपये तक की वृद्धि की गई है। कंपनी देश में ईओन, सेंट्रो, आई-10, ग्रांड आई10 आई-20, एक्‍ससेंट, वेरना, इलान्ट्रा, सोनाटा और सेंटा फी का विपणन करती है। मोदी सरकार ने ऑटोमोबाइल उद्योग और टिकाऊ उपभोक्‍ता वस्तुक्षेत्र की कंपनियों को उत्पाद शुल्क में दी गई छूट की अवधि 31 दिसंबर 2014 के आगे नहीं बढ़ाई। उसके बाद से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों के वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की चर्चा चल रही है।
प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने सबसे पहले कल अपनी कारों की कीमतों में 60 हजार रुपये तक की वृद्धि कर दी थी। सरकार ने पूर्ववर्ती संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा इन दोनो उद्योगों को उत्पाद शुल्क में दी गई छूट की अवधि जून 2014 में छह महीने के लिए बढ़ाई थी। संप्रग सरकार ने फरवरी 2014 में पेश अंतरिम बजट में कंपनियों को यह छूट देने की घोषणा की थी। छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और व्यावसायिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क को 12 प्रतिशत से कम कर आठ प्रतिशत, एसयूवी पर इसे 30 से कम कर 24 प्रतिशत, मिड साइज सेडान कार पर 24 से घटाकर 20 प्रतिशत और बड़ी कारों पर 27 फीसदी से कम कर 24 प्रतिशत किया गया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button