मनोरंजन

हेट स्टोरी-3 के बोल्ड डॉयलाग्स का प्रोमो रिलीज

hate-story-3-562895eedef71_lबॉलीवुड की इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी-3 अगले महीने की 4 तारिख को रिलीज हो रही है।

इस फिल्म की चर्चा तब और जोरों पर आ गई जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था।  फिल्म के गाने से लेकर पोस्टर सब में बोल्डनेस को काफी हाइप कर के दिखाया गया है।

बता दें कि हेट स्टोरी 3′ के ट्रेलर को अबतक तक 2 करोड़ 16 लाख बार देखा जा चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर ने यू ट्यूब पर देखे जाने के मामले में सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को भी पीछे छोड़ दिया।

अब हाल ही में इस फिल्म का डॉयलाग्स प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें सीन के साथ साथ डॉयलाग्स भी काफी बोल्ड है। इस फिल्म की कहानी दो बिजनेसमैन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, डेजी शाह मुख्य भूमिका में है। 

देखें वीडियो:

Hate Story 3 Dialogue Promo - "Praan Jaye But Sambhog Hone Na Paye" | T-Series

 

Related Articles

Back to top button