हेलिकॉप्टर से पिछड़े जिले में जाकर विदेशी गर्ल्स के साथ की आलीशान शादी
मध्य प्रदेश में पिछड़ा जिला माने जाने वाले झाबुआ में एक आलीशान शादी हुई. यहां के एक बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी भव्य तरीके से करने का फैसला किया था. शादी के लिए रशियन गर्ल्स को भी बुलाया गया था.
शादी में दूल्हे और दुल्हन की एंट्री हेलिकॉप्टर से हुई. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने आगे का सफर विंटेज कार में बैठकर किया. दूल्हे और दुल्हन की अगुवाई के लिए विदेशी लड़कियां तैनात थीं. रशियन गर्ल्स शादी में बैंड बजा रही थीं. शादी को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में घरों से निकल गए थे. सड़क पर काफी अधिक भीड़ हो गई थी.
बिजनेसमैन ललित भंसाली ने बेटे प्रांजल की शादी के लिए भव्य आयोजन किया था. उन्होंने जमकर पैसे खर्च किए और मेहमानों के स्वागत में भी सोशल मीडिया पर भी इस शादी की काफी चर्चा हो रही है. कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि दूल्हा-दुल्हन काफी खुशकिस्मत महसूस कर रहे होंगे.