अन्तर्राष्ट्रीय
हेविट ने कंपनी पर ठोंका मुकदमा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/jenifer-love-hevit.jpg)
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लव हेविट वजन घटाने वाली एक कंपनी पर एक उत्पाद का प्रचार करने के लिए बिना उनकी अनुमति के उनकी तस्वीर का उपयोग करने के लिए मुकदमा ठोंक रही हैं। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार ‘क्लाइंट लिस्ट’ फिल्म की अभिनेत्री हेविट की कानूनी टीम ने लॉस एंजेलिस की सर्वोच्च अदालत में बुधवार को द मार्ज ग्रुप एलआईसी पर यह दावा करते हुए मुकदमा ठोंका कि उसके मालिकों ने मार्च तक ‘स्लिम स्प्रे’ का प्रचार करने के लिए हेविट की तस्वीर का प्रयोग कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया ‘‘प्रतिवादी के विपणन अभियान का एक बड़ा हिस्सा हस्तियों के शोषण पर टिका है।’’ हेविट क्षतिपूर्ति उनकी छवि का प्रयोग न करने का आदेश देने और मुकदमे की फीस की मांग कर रही हैं।