फीचर्ड

हैक होने से ऐसे बचाएं अपना फेसबुक अकाउंट

सोशल मीडिया अकाउंट्स में शायद फेसबुक एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसका यूजर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक पर लोग सबसे ज्यादा अपनी इन्फर्मेशन शेयर करते हैं इसलिए यह जरूरी है कि सेफ्टी सुनिश्चित करना जरूरी है। फेसबुक पर भी ऐसे कई टूल्स दिए गए हैं जिनसे यूजर्स अपने अकाउंट्स की सुरक्षित रख सकते हैं। हैक होने से ऐसे बचाएं अपना फेसबुक अकाउंट

लगभग रोजाना ऐसा सुनने को मिलता है कि साइबर क्रिमिनल्स ने अकाउंट्स से पर्सनल डेटा चुरा लिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आइडेंटिटी हैक होने का खतरा भी बना रहता है। सोशल अकाउंट्स हैक होने के मामले पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं लेकिन कुछ कदम उठाकर आप अपना फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं: 

1. सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करें और टॉप राइट में दिए गए तीर के निशान पर क्लिक करें 
2. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं 
3. सिक्यॉरिटी ऐंड लॉगइन पर क्लिक करें 
4. यहां आपको उन गैजट्स की लिस्ट दिखेगी जिसपर आपने अपना फेसबुक अकाउंट्स लॉगइन किया है 
5. अगर यहां आपको कोई ऐसी डिवाइस दिखती है जिस पर आपने लॉगइन नहीं किया है तो संभव है कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया हो। ऐसी डिवाइस के सामने दिए गए तीन डॉट्स के निशान पर क्लिक करें जहां आपको ‘नॉट यू’ का ऑप्शन दिखेगा 
6. इसके बाद फेसबुक आपसे अकाउंट सिक्यॉर करने के बारे में पूछेगा और आपको अपना अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए डिटेल गाइड देगा जिसमें सुरक्षा मजबूत करने के ऑप्शन बताए जाएंगे 

हर डिवाइस के लिए आपको लॉगआउट का ऑप्शन मिलेगा और लिस्ट के आखिर में आपको एक ही समय पर सभी सेशन से लॉगआउट होने का ऑप्शन भी मिलेगा। अपना फेसबुक अकाउंट सिक्यॉर करने के लिए आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह जीमेल और ट्विटर की तरह काम करता है। इसे इनेबल करने के बाद जब भी आप नई डिवाइस पर लॉगइन करेंगे तो आपको एसएमएस मिलेगा। इसके अलावा आपको ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स भी चुन सकते हैं जिससे अगर आपका अकाउंट हैक होता है तो इनकी मदद से आप अकाउंट अनलॉक कर सकते हैं। 

इसके साथ ही आप अलर्ट इनेबल कर सकते हैं कि अगर कोई अन्य डिवाइस से आपका अकाउंट लॉगइन करता है तो आपको मेसेज मिलेगा। यह मेसेज मैसेंजर ऐप पर मेसेज, नोटिफिकेशन या आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मेल के रूप में हो सकता है। 

Related Articles

Back to top button