राष्ट्रीय

हैदराबाद में एक होटल ने अकेली महिला को कमरा देने से किया इनकार, हुआ विवाद

हैदराबाद में बैंगलुरु में रहने वालीं नुपुर सारस्वत को अकेले होने के चलते होटल में कमरा न मिलने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि अकेली महिला यात्री होने के कारण होटल ने उसके लिए कमरा बुक करने से इनकार कर दिया था.
हैदराबाद में एक होटल ने अकेली महिला को कमरा देने से किया इनकार, हुआ विवादनुपुर सारस्वत का कहना है, ‘होटल ने मुझे कमरा देने से मना कर दिया था. मैनेजर ने मुझे अकेली यात्री होने के कारण खारिज कर दिया. जिस साइट से मैंने आवेदन किया था उसने मुझे पैसे वापस कर दिए और माफी मांगी लेकिन कोई और व्यवस्था नहीं की गई. यहां तक की कोई सही कारण भी नहीं बताया गया.’

सारस्वत कहती हैं कि महिला यात्रियों के अकेले रहने की सुविधा के संबंध में और कदम उठाने चाहिए. भारत में लड़की के अकेले यात्रा करने को सही नजरिए नहीं देखा जाता. उन्होंने कहा, ‘होटल ने मुझे सुरक्षा का कारण बताया लेकिन क्या अगर उन्हें वाकई मेरी सुरक्षा की​ चिंता होती तो मुझे ऐसे ही कमरा ढूंढने के लिए न छोड़ते.’

ये भी पढ़ें: सावधान! रोज न खाए मैदे से बनी ये चीजें….

इसका घटना पर महिला एक्टिविस्ट ब्रिंदा एडिगे कड़ी आपत्ति जाहिर की है. ब्रिंदा ने कहा, ‘यह बिल्कुल पिछड़ी हुई सोच है. आज हम डिजिटल होने की बात करते हैं, मंगल ग्रह पर जा रहे है और एक तरफ होटल हैं जो अकेली औरत को कमरा नहीं दे रहे हैं. ऐसी पुरुष-प्रधान सोच और महिला-द्वेषी नजरिया हर जगह चलता आ रहा है.’

उन्होंने आगे कहा कि हमेशा महिला समानता पर जोर देने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. अगर इस तरह की घटना यहां हो रही है तो हर किसी को शर्म से फांसी लगा लेनी चाहिए.

ब्रिंदा ने बताया कि नुपुर सारस्वत इस मामले में होटल के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दायर कर सकती हैं.

 

Related Articles

Back to top button