राष्ट्रीय

हैदराबाद में पाकिस्तानी समेत 6 संदिग्ध गिरफ्तार

arrestहैदराबाद (एजेंसी)। हैदराबाद में पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बांग्लादेशी, एक पाकिस्तानी और म्यांमार का एक नागरिक शामिल है। पुलिस ने यह जानकरी दी। शहर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वाहनों आदि की जांच की जा रही है। इसी दौरान शहर के पुराने इलाके के एक मकान से इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में इस घर का मालिक और एक अन्य स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद नजीर (52), फैसल मोहम्मद उर्फ फैसल (24), जैनुल आब्दीन उर्फ मोहम्मद उस्मान (3०), जिया उर रहमान (18), मसूद अली खान (55) और सुहैल परवेज खान (31) हैं।
पुलिस ने कहा है कि अभी यह साबित नहीं हुआ है कि इनका संबंध किसी आतंकवादी संगठन से है या नहीं। पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर हमले की इनकी कोई योजना नहीं थी।पुलिस के सह आयुक्त प्रभाकर राव ने कहा कि ये लोग नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को जाली दस्तावेजों के बल पर विदेश भेजते थे। राव ने कहा, ‘‘ये लोग कह रहे हैं कि लोगों को काम के सिलसिले में विदेश भेजते थे लेकिन हमें इस पर शक है। खासकर मोहम्मद नजीर की गतिविधियों से ऐसा लग रहा है कि बात कुछ और भी हो सकती है। ’’
नजीर का जन्म बांग्लादेश में हुआ था लेकिन 3० साल पहले वह पाकिस्तान चला गया था। 2०1० में वह भारत में घुस आया। आरोप है कि वह हरकत उल जेहाद ए इस्लामी के नेता जब्बार के संपर्क में था। जांच से पता चला है कि फरवरी 2०13 में शहर के दिलसुख नगर इलाके में बम विस्फोट करने वाले वकास की नजीर ने मदद की थी। यह मदद जब्बार के कहने पर की गई थी। इस विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button