इसके बाद जिन दो फिल्मों की चर्चा हुई उनमें प्रियंका का रोल ऐसा नहीं है जो बताता हो कि उनके लिए वहां खास भूमिकाएं लिखी जा रही हैं। सलमान की भारत को जिस हॉलीवुड फिल्म के लिए प्रियंका ने छोड़ा था, वह शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो चुकी है। अत: फिलहाल हॉलीवुड में प्रियंका के लिए कोई रास्ता नहीं खुला है। सवाल उठ रहे हैं कि इस मोड़ से प्रियंका का करिअर किस दिशा में जा रहा है?हॉलीवुड के कारण प्रियंका ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट ठुकराए हैं और इस वजह से यहां उनका करिअर नीचे आ चुका है।
बॉलीवुड के जानकारों का कहना है कि प्रियंका को हकीकत समझनी चाहिए कि क्वांटिको में उन्हें लीड भूमिका किरदार में फिट होने की वजह से मिली थी, न कि अमेरिकी प्रोड्यूसर एक भारतीय एक्टर को अपने देश में स्टार बनाना चाहते थे। यह शो खत्म होने के बाद प्रियंका के लिए बॉलीवुड में वापसी ही बेहतर रास्ता है क्योंकि अमेरिकी कहानियों में भारतीय किरदारों के लिए विशेष भूमिकाएं नहीं होती हैं। बॉलीवुड में प्रियंका के पास अब भी वक्त हैं और अब बदलते हुए सिनेमा में उनके लिए बेहतरीन रोल लिखे जा सकते हैं।