![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/Honda-is-going-to-launch-your-cheapest-bike-learn-the-merchandise.jpg)
जो लोग जल्द ही टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे है उनके लिए एक अच्छी खबर है. जी हाँ अगर आप होंडा की टू व्हीलर पसंद करते है तो आपको दें कि होंडा अपनी सबसे सस्ती टू व्हीलर लांच करने जा रही है.कम्पनी ने इस टू व्हीलर को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है. कम्पनी ने इसके लिए एक मीडिया इन्वाइट भेजी है. जिसमे टू व्हीलर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
फिलहाल होंडा नवी कम्पनी की सबसे सस्ती टू व्हीलर है. लेकिन ये आने वाली नई टू व्हीलर कैसी होगी ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?
इस कार्यक्रम के दौरान ही नई टू व्हीलर के बारे में मीडिया को बताया जायेगा. खबरों की माने तो ये एक एंट्री लेवल कम्प्यूटर बाइक हो सकती है.
जिसकी कीमत काफी काम होगी. बताया जा रहा है कि इस कम्प्यूटर बाइक में 110 cc का इंजन लगा हो सकता है जो 8 बीएचपी का पावर और 9 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 35000 हजार के आसपास हो सकती है.
बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज की सीटी 100 से होगा.