बिग बॉस 13’ के रनरअप आसिम रियाज़ शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी हिमांशी के साथ लिंकअप की खबरों की वजह से तो कभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से आसिम लगातार खबरों में हैं। आसिम ने शो भले ही न जीता हो, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
इस वक्त आसिम अपने न्यू सॉन्ग ‘मेरे अंगने में’ को लेकर खबरों में हैं। आसिम म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आने वाले हैं। लेकिन सबसे पहले उनका गाना ‘मेरे अंगने’ में रिलीज़ हुआ है। टी सीरीज़ बैनर के तले बने इस गाने में आसिम के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज नजर आ रही हैं। क्योंकि ये गाना होली थीम पर ही बना है इसलिए इसे होली से ठीक एक दिन पहले रिलीज़ किया गया है। आसिम और जैकलीन इस गाने में एक दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो-