उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

ह‍िदायत के बावजूद विजय जुलूस में समर्थकों ने की जमकर फायरिंग

मुरादाबाद : पुलिस की मनाही के बाद भी भाजपा की विजयी प्रत्याशी मीनाक्षी चौधरी के समर्थक जश्न मनाने से नहीं चूके। जीत की खुशी में ब्लाक कार्यालय पर जुटे समर्थकों की भीड़ ने ढ़ोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला। यहां कानून ताक पर रख कर खूब फायरिंग की गई। बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि फायरिंग करते हुए व्यक्ति की वीडियो मिली है। फायरिंग करने वाले को तलाश किया जा रहा है। बंदूक का लाइसेंस रद कराने को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उधर भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फायरिंग का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। संभवत यह किसी दूसरी जगह का वीडियो है।

इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। खंड विकास कार्यालय परिसर में मतदान खत्म होने के उपरांत तीन बजे मतगणना आरंभ हुई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी के जीतने का पता लगते ही पार्टी के लोग व समर्थक जुटने आरंभ हो गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान इत्यादि युवाओं की खासी भीड़ को देख पुलिस ने उन्हें जुलूस नहीं निकालने की हिदायत दी थी। विजयी प्रत्याशी मीनाक्षी के बाहर आते ही उन्हें फूल माला पहनाने, मिठाई खिलाई और खुशी में नारेबाजी करने का सिलसिला चालू हो गया।

वहीं ढोल बाजे वालों के पहुंचते ही जुलूस भी चालू हो गया। यहां से निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी अपने पति चौधरी विजेंद्र सिंह व पदाधिकारियों के साथ पास स्थित मंदिर में माथा टेकने चलीं गई। उसके बाद समर्थकों का जुलूस डांस करते हुए उनके घर की तरफ चल दिया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग भी की। बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

Related Articles

Back to top button