उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

ज़हरीली शराब से 17 की मौत, 12 कर्मचारी सस्पेंड

168623531
demo pic

एजेंसी/ उत्तर प्रदेश के एटा में ज़हरीली शराब के सेवन से 17 लोगों की मौत हो गई है।  राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के आबकारी और पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों समेत 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

इस बीच एटा पुलिस ने अलीगंज क्षेत्र में जहरीली शराब बेचने वाले मुख्य आरोपी श्रीपाल को शनिवार देर रात नयागांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ 15 जुलाई की रात अलीगंज क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि 20 से अधिक बीमार लोग बीमार हो गए थे।  इन मरीजों का इलाज अस्पतालों में अभी चल रहा है। गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने के बाद मृतक संख्या 20 से अधिक है। 

गौरतलब है कि एटा के अलीगंज क्षेत्र में 15 जुलाई की रात कुछ लोगों ने श्रीपाल नामक व्यक्ति से कच्ची शराब खरीद थी। शराब पीने के बाद लोगों की हालत बिगडने लगी और 24 घंटे के भीतर ही 17 लोगों की मृत्यु हो गई । 

Related Articles

Back to top button