ज़्यादा हींग खाने से आ सकती है होंठो में सूजन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/lip-swelling_28_01_2015.jpg)
हींग खाने के फायदों के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन क्या आपने हींग से होने वाले नुकसान के बारे में सुना है? हींग खाने से आपके होंठों में सूजन, पेट में गैस व अतिसार, सिरदर्द, चक्कर जैसी समस्याएं सामने आ सकती है तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के बारे में, जो हींग के इस्तेमाल से होते हैं|
1-हींग का सेवन करने के बाद कुछ लोगों के होंठों में असामान्य सूजन आ सकती है. होंठ पहले से बड़े या फूले हुए लगने लगते हैं. होंठों में झनझनाहट भी महसूस हो सकती है. हींग का ये साइड इफेक्ट कुछ देर के लिए ही होता है, और कुछ घंटों में अपने आप सामान्य हो जाता है. लेकिन ऐसी स्थिति बनी रहे, और सूजन चेहरे या गले तो फैल जाए, तो प्रभावित व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए|
2-कुछ लोगों को हींग के साइड इफेक्ट्स के रूप में स्किन रैशिज यानि त्वचा पर चकत्तों की समस्या हो जाती है|
3-स्किन रैशिज होने पर प्रभावित व्यक्ति की त्वचा लाल हो सकती है और उसमें खुजली की समस्या महसूस हो सकती है. यदि ये समस्या थोड़ी देर के लिए रहे तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर त्वचा पर सूजन आ जाए और दिक्कत बढ़ जाए को डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें|
4-हींग की ज्यादा मात्रा का सेवन करने से व्यक्ति के सर में दर्द हो सकता है और चक्कर भी आ सकते हैं. हींग के नकारात्मक प्रभावों से होश में रहने में दिक्कत, ध्यान न लगा पाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. वैसे, ये प्रभाव थोड़ी देर तक बने रहते हैं, और कुछ देर देखभाल करने से ठीक हो जाते हैं|