![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/Farhan-Shraddha-11-420x168.jpg)
फ़रहान के इस स्ट्रोंग मेसेज से श्रद्धा कपूर सहमत हैं और उन्होंने तुरंत इस ट्वीट का जवाब दिया ‘येस’ कह कर। हमें यकीन है आप भी इस बात से सहमत होंगे।
मुंबई। फ़रहान अख्तर और श्रद्धा कपूर के बीच रिलेशनशिप ने सभी को कन्फ्यूज़न में डाल रखा है। दोनों भले ही कई बार अपने रिश्ते को सबके सामने नकार चुकें हो मगर आए दिन इनके साथ होने की खबरे आती रहती है।वैसे,हाल ही में फ़रहान की लिखी एक बात पर श्रद्धा ने तुरंत सहमति जताई है और यह बात जुडी है अक्षय कुमार की फ़िल्म जॉली एलएलबी2 से।
जी हां, रिलीज़ होने के महज़ चार दिन बाद इन्टरनेट पर लीक हुई अक्षय की फ़िल्म जॉली एलएलबी2 को लोग खूब पसंद कर रहें हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो फ़िल्म को उनके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से जज करते हैं। इसी बात पर फ़रहान ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसपर उन्होंने लिखा है कि कैसे लोग कलेक्शन देखकर फ़िल्म को जज करते है जो उन्हें नहीं करना चाहिए। इस स्ट्रोंग मेसेज से श्रद्धा कपूर सहमत हैं और उन्होंने तुरंत इस ट्वीट का जवाब दिया ‘येस’ कह कर। हमें यकीन है आप भी फ़रहान की इस बात से सहमत होंगे।