राष्ट्रीय

कर्नाटक में बस आग लगने से 6 की मौत

accidentबेंगलुरू। कर्नाटक में बुधवार की सुबह एक निजी बस में आग लगने से इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए।यह दुर्घटना राजधानी बेंगलुरू से लगभग 16० किलोमीटर दूर चित्रदुर्गा जिले के हिरियुर शहर में हुई।चित्रदुर्गा के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने आईएएनएस को बताया  ‘‘दुर्घटना सुबह तीन बजे के आसपास तब हुई जब देवनगिरि से बेंगलुरू आ रही बस में आग लग गई और यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या चार (एनएच 4) के किनारे एक खाई में गिर गई।’’घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है। कुमार ने बताया  ‘‘बस से अभी तक छह जले हुए शव बरामद हुए हैं। एक बचाव दल मलबे में फंसे और शवों की खोज कर रहा है क्योंकि बस में लगभग 3० यात्री सवार थे जिनमें से 2० को बचाया गया है।’’ पुलिस ने बस के चालक और बस ऑपरेटर के खिलाफ धारा 3०4 के तहत शियकायत दर्ज की है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। कुमार ने बताया  ‘‘आग लगने के कारणों का अभी तक बता नहीं चल पाया है  देखने से लग रहा है कि बस चालक की सीट से शुरू हुई है और तेजी से पूरी बस में फैल गई जिससे यात्री उसी में फंस गए। दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।’’

Related Articles

Back to top button