अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

बहराइच में ट्रक और ट्रैवलर जीप में भीषण टक्कर, 5 की मौत

ट्रक और जीप में भीषण टक्कर

पयागपुर(बहराइच): गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित सुकई पुरवा चौराहे पर सोमवार सुबह में ट्रक और ट्रैवलर जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हुए घायलों को सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है।

टक्कर इतनी भीषण है कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे शवों को गैस कटर की सहायता से निकलवाया है।

पयागपुर थाना अंतर्गत गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित सुकई पुरवा चौराहा पर सुबह 4:00 बजे गोंडा की ओर से आ रही ट्रैवलर जीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। चीख-पुकार मच गई। तेज धमाका और चीखें सुनकर चौराहे पर पर स्थित मकानों के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने वाहन में फंसे कुछ यात्रियों को निकाला।

सूचना थाने पर दी। पयागपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन में शव फंसे हुए थे। सभी 5 शवों को गैस कटर की सहायता से काटकर निकाला गया। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने बताया कि घायल भी बेहोशी की हालत में है। इसके चलते अभी यह पता नहीं चल पाया है की ट्रैवलर सवार कहां जा रहे थे। सिर्फ इतना पता चला है कि मृतक और घायल सतरही गोंडा के निवासी हैं। मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढे: यमन में अज्ञात बंदूकधारी ने राजनेता की हत्या की

जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा मोड़ के पास स्थित राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के नजदीक एक ट्रक खड़ी थी जिसका टायर फट गया था। वह सड़क के किनारे खड़ी थी। इस बीच बिहार से श्रमिकों को अंबाला ले जा रही जीप ट्रक से भिड़ गई। जिसके कारण मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा घायलों को तुरंत पयागपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर 3 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बताया की गाड़ी चलाने वाला मुख्य ड्राइवर एक्सीडेंट होने के बाद भाग गया जबकि सेकंड ड्राइवर की मौत हो गई है। सेकेन्ड ड्राइवर की पहचान ग्राम सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा निवासी 31 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है।

इसके अलावा एक व्यक्ति की पहचान सिवान जिले के लालगढ़ हरिहरपुर निवासी जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी के रूप में हुई है इसकी उम्र 41 वर्ष है ।इसके अलावा सिवान जिले के ही जामा बाजार के गांव मेघवार निवासी कंचन राम पुत्र जगजीवन राम उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। एक मृतक बिहार के गोपालगंज जिला निवासी सिदोलिया क्षेत्र के संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।

तीसरे व्यक्ति की पहचान बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी मेघवार थाना जामो जनपद सिवान के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल अखिलेश प्रसाद एवं अंजन कुमार पुत्र धरनी धर मेघवार जिला सिवान निवासी को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया है। यह सभी लोग फोर्स कंपनी की क्रूजर जीप में सवार थे।

आपको बता दें कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button