Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप नौ फरवरी से

लखनऊ। लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप आगामी नौ से दस फरवरी तक ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित की जाएगी।
इस चैंपियनशिप के बारे में स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि चैंपियनशिप में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक बालिकाओं के मुकाबले होंगे। इस चैंपियनशिप में 250 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले स्कूल को ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी भी दी जाएगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक अपनी प्रविष्टि आठ फरवरी तक दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी मोबाइल न. 9936062907, 7905892221 और 8604227816 पर संपर्क कर सकते है।
A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button