फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

फिर से बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

फिर से बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

मुंबई (एजेंसी): विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरूआती कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना रहा। सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,500 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 198.96 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 38,955.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 60.80 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,500.85 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 148.04 अंकों की बढ़त के साथ 38,904.67 पर खुला और 39,013.06 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,847.70 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 47.15 अंकों की तेजी के साथ 11,487.20 पर खुला और 11,510.55 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,462.70 रहा।

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी गिरावट, जानें क्या है आपके शहर में दाम

बाजार के जानकारों ने बताया कि वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी बनी हुई थी। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ जिससे मंगलवार को एशियाई बाजारों में मजबूती बनी हुई थी।

आपको बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज सुबह की बढ़त गंवाकर 97.92 अंक फिसल गया और 38,756.63 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी11,540.15 के स्तर पर खुला और 43.40 अंक टूटकर 11,421.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में आज एचसीएलटेक, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और यूपीएल रहे तो टॉप लूजर में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, पावरग्रिड और स्टेट बैंक के शेयर रहे।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button