लखनऊ

अख‌िलेश और ड‌िंपल की जोड़ी है ‘मेड फॉर ईच अदर’, देखें SPECIAL STORY

akhilesh-yadav_1480054338यूपी के सीएम और उनकी पत्नी डिंपल के बीच बॉन्ड‌िंग और केम‌िस्ट्री देखते ही बनती है  लेक‌िन उनकी शादी इतनी आसान भी नहीं थी। जानें पूरी कहानी…

यूपी के सीएम अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव जब साथ में होते हैं तो उनकी केमिस्ट्री देखते बनती है। 24 नवंबर को अखिलेश ने 1999 में डिंपल से लव-मैरिज की थी लेकिन लव को मैरिज तक ले जाना बिल्कुल आसान नहीं था।  हालांक‌ि शादी के 17 साल बाद आज यादव परिवार में हर कोई बहू के रूप में डिंपल पर गर्व करता है।

अखिलेश जब पहली बार डिंपल से मिले तब वह 17 साल की थी और अखिलेश 21 साल के। अखिलेश उस वक्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में थी। एक कॉमन फ्रेंड के यहां अखिलेश और डिंपल पहली बार मिले और दोस्ती हो गई।

ये दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। अखिलेश पर लिखी गई एक किताब के मुताबकि अखिलेश यादव डिंपल से मिलने का बहाना ढूंढ़ते रहते थे और उसी दोस्त के डिंपल से मिलने जाते थे।

पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जाने के बाद भी अखिलेश डिंपल के संपर्क में बने रहे और वहां से उन्हें कार्ड और लव-लेटर भेजते रहते थे।

Related Articles

Back to top button