अपना संन्यास तोड़ कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी
जोहानसबर्ग: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। टीम का मुख्य कोच बनने के साथ ही बाउचर ने कहा है उनका पहला मिशन टीम को मजबूत बनाना होगा। अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम के साथ टीम छोड़कर जा चुके और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की वापसी संभव है।
साउथ अफ्रीका टीम के नए कोच मार्क बाउचर ने ESPNCricinfo से बात करते हुए कहा, “जब आप विश्व कप खेलने जाते हैं तो चाहते हैं कि सबसे बहेतरीन खिलाड़ी आपकी टीम का हिस्सा हों। अगर मुझे लगता है कि वो आपके सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो उनके साथ क्यों इस बात पर चर्चा नहीं करूंगा। मैंने अभी तो इस काम को बस संभाला ही है, मैं शायद कुछ खिलाड़ियों के साथ बात करूं और देंखूंगा वो कहां हैं।”
“आप चाहेंगे कि विश्व कप में आपके सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ही खेलें और इसके लिए कुछ मुद्दों को सुलझाने की जरूरत पड़े तो उसे करना चाहिए। वो मीडिया के साथ हो या फिर टीम के खिलाड़ियों के साथ हो। ऐसा करना अगर साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा है तो क्यों नहीं, चलो ऐसा करते हैं।”
35 साल के एबी डिविलियर्स जिनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मार्च 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब से अब तक वो फ्रेंचाइजी टीम के लिए लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनको टीम के साथ वापस से जोड़ने की कोशिश की जा सकती है।
“देखिए, अगर मैं एक कोच के नजरिए से बात करूं तो बिल्कुल। अगर आप रग्बी की तरफ देखें तो जैसे स्पिंगबुक ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता। जो अनुभव उनको विदेशी खिलाड़ियों के टीम में रहने की वजह से मिला वो कमाल का था। एक कोच के हिसाब से मैं चाहूंगा की टीम में गहराई आए और यह ज्यादा ताकतवर बने। यह हर किसी को तैयार रखेगी, यह खेल में इस देश के लिए इसे और ज्यादा बेहतरीन बनाएगा।”