अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहूंगा : धौनी
मुंबई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को कहा कि आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर वह दक्षिण अफ्रीका में किए गए अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर धौनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा तथा वह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे। धौनी चार पारियों में सिर्फ 87 रन ही बना सके थे। धौनी हालांकि चाहते हैं कि गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन करें। भारत 19 जून से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर पांच एकदिवसीय एवं दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगा। न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले धौनी ने कहा ‘‘मैं अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहूंगा। मैं विदेशी धरती पर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। लेकिन कई बार फील्ड इस तरह का होता है कि शॉट खेलने पड़ते हैं। लेकिन गेंदबाजों से भी मैं अतिरिक्त योगदान की अपेक्षा रखता हूं।’’धौनी ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम के युवा बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा जताया। दक्षिण अफ्रीका से भारत टेस्ट श्रृंखला भले 1-० से हार गया हो लेकिन चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया था। धौनी ने कहा ‘‘मुझे अपनी टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है। बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।’’