अजब-गजब

अभिनेत्रियों को आम औरतों जैसा सम्मान दें: दीपिका पादुकोण

deepika_padukoneमुंबई। दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब लोग किरदार के बजाय उसे निभा रही अभिनेत्री पर उंगली उठाते हैं, तो उन्हें तकलीफ होती है। वह चाहती हैं कि लोग अभिनेत्रियों को आम औरतों जैसा ‘सम्मान’ दें। दीपिका ने अपने दृष्टिकोण से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज पर एक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने लिखा, ”मैं अपने पेशे से अनजान नहीं हूं। यह एक ऐसा पेशा है, जो मुझसे बहुत कुछ चाहता है। शायद एक किरदार की मांग हो कि मैं सिर से पांव तक ढंकी रहूं या पूरी तरह नग्न रहूं..किरदार जो भी हो, उसे तन्मयता से निभाना मेरा कर्तव्य है।” पिछले दिनों दीपिका उनकी तस्वीर को दिए गए शीर्षक ‘ओएमजी : दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो’ की वजह से सुर्खियों में थीं। उन्होंने अपनी उस तस्वीर के बारे में माइक्रोब्लॉगिंग ट्विटर पर लिखा था, ”हां! मैं एक औरत हूं। मेरे पास वक्षस्थल और क्लीवेज है। क्या इससे आपको कोई दिक्कत है?” एजेंसी

Related Articles

Back to top button