नई दिल्ली। सत्ता के आने के बाद योगी सरकार कई सारे बदलाव किये हैं। अब इसी कड़ी में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, प्रदेश के 3 करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। इन राशन कार्ड्स पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगी है।
योगी सरकार ने दिया फैसला रद्द होंगे पुराने राशन कार्ड
फोटो की वजह से तत्कालीन सरकार ने इन्हें रद्द कर नया बनने का आदेश दिया है। खास बात ये हैं कि सरकार जो नया राशन कार्ड जारी करेगी वो स्मार्ट कार्ड वाला होगा। इस कार्ड में चिप भी होगी। अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाली राशन कार्ड छपे थे। जिसमें से 2 करोड 80 लाख बट चुके है। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बटने थे जिस पर रोक लगा दी है। ख़बरों की माने तो नया राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा। स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले की कोड संख्या, मोहल्ला, सीरियल नम्बर समेत कई जानकारियां दी गई होंगी।