फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी लहर बन चुकी है आंधी, युवाओं को भी रास आ रही BJP

नई दिल्ली: वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिस मोदी लहर के दम पर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर केंद्र की सत्ता हासिल की थी, वह मोदी लहर अब धीरे-धीरे आंधी का रूप ले चुकी है। दरअसल, आज के समय में भाजपा लोगों की पहली पसंद बनकर उभरी है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शुमार भाजपा युवाओं को भी खासा रास आ रही है. दरअसल, सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक देश के हर पांच युवाओं में एक युवा बीजेपी को पसंद करता है।

PM मोदी लहर बन चुकी है आंधी, युवाओं को भी रास आ रही BJP

सीएसडीएस सर्वे में हुआ खुलासा- 5 में से हर 1 युवा को पसंद है बीजेपी

सर्वे में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तनों के लेकर सवाल पूछे गए थे। यह सर्वे 15 से 34 साल के उम्र के युवाओं के बीच किया गया था।

भारत में 65 फीसदी आबादी युवा है, जिनकी उम्र 35 साल से कम की है। इनमें आधी युवाओं की आबादी 25 साल या फिर उससे कम है। सीएसडीएस ने राजनीतिक पसंद को लेकर जो सर्वे किया उसमें हर पांच में एक युवा भाजपा समर्थक है। जबकि 10 युवाओं में से एक युवा कांग्रेस का समर्थक है।सीएसडीएस सर्वे में 48 फीसदी युवाओं ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी उन्हें पसंद नहीं है जबकि 20 फीसदी की पहली पसंद भाजपा है।

Related Articles

Back to top button