राजनीति
अभी-अभी : मायावती ने समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर दिया बयान

नई दिल्ली: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर बयान दिया है। मायावती ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का यादव वोट अखिलेश और शिवपाल के खेमों में बंट गया है जो एक-दूसरे को हराने में लग गया है।
मायावती ने कहा कि अब प्रदेश के खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना वोट सपा के दोनो खेमों में बांटकर बिल्कुल भी खराब नहीं करना चाहिए। वरना फिर इसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा। इसलिए कल पीएम मोदी इनके पारिवारिक कलह पर कुछ भी नहीं बोले। वैसे भी पूरे प्रदेश में यादव समाज का वोट 5 से 6 प्रतिशत ही है। दलितों के वोट यूपी के सभी 403 विधानसभा सीटों पर हैं और कहीं भी कम नहीं हैं।