फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अमृतसर के निरंकारी भवन पर दो बाइकसवारों ने ग्रेनेड से किया हमला, तीन की मौत

अमतृसर : पंजाब के अमृतसर शहर में बड़ी घटना हुई है। यहां के राजासांसी में धमाका हुआ है। बाइक सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया। धमाके में तीन लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं दस लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट निरंकारी भवन में हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। पंजाब से सटे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की अमृतसर में पहले ही अलर्ट घोषित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस हमले के पीछे विदेश में बैठे लोग हो सकते हैं। कट्टरपंथियों पर शक जताया जा रहा है। खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को पंजाब पुलिस को आतंकियों के गतिविधियों के बारे में जानकारी मुहैया कराई थी।

खुफिया एजेंसिंयों ने पंजाब पुलिस को लेटर जारी कर वहां पर जैश-ए-मोहम्मद के आधा दर्जन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की थी। उसके बाद से पंजाब पुलिस ने जरूरी कदम उठाए हैं। अब जानकारी ये मिली है कि जैश ए मोहम्‍मद के आतंकी जाकिर मूसा को अमृतसर में देखा गया। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अब कायरना हरकतें कर रहे हैं। नागरिकों को दिल में खौफ पैदा करने के लिए वहशीपन पर उतर आए हैं। आतंकियों ने पुलिसकर्मी के बाद अब आम नागरिकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकी कुख्यात ISIS के तर्ज पर लगातार नागरिकों का अपहरण कर उनकी जान ले रहे हैं। रविवार को भी एक और नागरिक को आतंकियों ने अगवा कर लिया। शोपियां जिले के मीमेंदर गांव से इस युवा को अगवा किया गया है।

Related Articles

Back to top button