National News - राष्ट्रीय

हिसार के 15 छात्र नासा के लिए रवाना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (5)हिसार, : दी आर्यन स्कूल कैमरी रोड हिसार के 15 विद्यार्थी एक बार पुन: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए आज दोपहर हिसार से रवाना हुए। नासा जाने वाले दल में कक्षा 7 से 12 के विद्यार्थी शामिल हैं। इनका एस्ट्रोनाट ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए चयन हुआ। यह दल विद्यालय के निदेशक अनिल गोयल के नेतृत्व में अमेरिका में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेगा। विद्यालय के चेयरमैन श्योराम अग्रवाल ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर विदा किया। ये विद्यार्थी अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कनेडी स्पेस सेंटर नासा में प्रशिक्षकों द्वारा रॉकेट व सैटेलाइट विज्ञान, जी फोर्स सैट्रीफ्यूगल, स्पेश शटल एक्सप्लोर, मार्स रॉकेट रोवर आदि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यहां विद्यार्थी न केवल अंतरिक्ष व उसे जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि शून्य गुरुत्वाकर्षण का भी अनुभव करेंगे। प्रधानाचार्या अनीता भंडारी ने भविष्य में भी विद्यार्थियों को ग्लोबल एक्सपोजर देने के लिए इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button