उत्तर प्रदेशब्रेकिंग
अयोध्या में सुपारी तस्करी गिरोह का खुलासा
अयोध्या : लखनऊ कस्टम ने बृहस्पतिवार की रात चलाए गए अभियान में फैजाबाद और बाराबंकी के बीच सुपारी लदे तीन ट्रकों को रोक दिया और करीब 65 हजार किलोग्राम विदेशी सुपारी जब्त कर ली गई, जो म्यांमार और बांग्लादेश से तस्करी कर लाई जा रही थी। ये ट्रक सुपारी लेकर कानपुर के नयागंज, और लखनऊ के ऐशबाग जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सहित इस मामले में कुल जब्ती मूल्य लगभग 2.80 करोड़ रुपए का है।