उत्तर प्रदेश

‘अलीगढ़ में घूम रहा था JNU से लापता नजीब’

msid-55506477width-400resizemode-4najeeb-ahmadनई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता स्टूडेंट नजीब अहमद की खोज में जुटी दिल्ली पुलिस को माही-मांडवी हॉस्टल से 14 नवंबर को एक चिट्ठी मिली है। सूत्रों के मुताबिक यह चिट्ठी अलीगढ़ की रहने वाली एक महिला ने लिखी है, जिसने नजीब अहमद को देखने का दावा किया है।

अहमद के बारे में लिखी यह चिट्ठी, हॉस्टल प्रेजिडेंट अजीम को मिली। अजीम ने नजीब की मां फातिमा नफीस को यह चिट्ठी सौंपी, जिसके बाद फातिमा ने चिट्ठी क्राइम ब्रांच को दे दी।

चिट्ठी में महिला ने लिखा है कि उसने नजीब अहमद को अलीगढ़ की मार्केट में सुरक्षित देखा है। महिला ने यह भी कहा कि नजीब ने उससे मदद मांगी और कहा कि उसे यहां बंद कर के रखा गया है, लेकिन किसी तरह वह भागने में सफल रहा। हालांकि महिला जब तक इसकी जानकारी किसी को देती, नजीब वहां से भाग चुका था या उसे कोई वहां से ले गया था। महिला ने चिट्ठी में अपना पता भी लिखा है ताकि उससे संपर्क किया जा सके।

हालांकि जब क्राइम ब्रांच की टीम उस पते पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। चिट्ठी में न तो फिरौती की मांग की गई है न ही उस जगह का जिक्र है जहां नजीब को बंद कर के रखा गया है।

Related Articles

Back to top button