टॉप न्यूज़राज्य
आखिरकार बाजार में आ ही गया 200 रु का नया नोट
बाजार में इन दिनों आए दिन कोई ना कोई नई हलचल देखने को मिल रही है. जैसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बैन किए और पूरे देश को चौका कर रख दिया. और उसके बाद 500 और 2000 के नए नोट भी जारी कर दिए. अब जाकर बाजार में कुछ हलचल कम हुई कि फिर से यह खबर सामने आई कि अब बाजार में 200 के नए नोट आ रहे है.
यह खबर भी देश में किसी ख़ुशी से कम नहीं है क्योकि लोग छुट्टे न मिलने की समस्या से अब परेशान हो चुके है. अब सोशल मीडिया में एक नोट की तस्वीर काफी देखने को मिल रही है जोकि 200 रु के नए नोट की है. अब यह सच है या नहीं ये तो हम नहीं जानते है लेकिन इसे खूब वायरल होते हुए देखा जा रहा है. आप भी देखिए.