अजब-गजब

आगे से टैग मत करना: सोनाक्षी

sonakshiमुंबई : बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी अभिजीत के ट्वीट की निंदा की। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि इस तरह की बातें अशोभनीय है। और आगे से उन्हें टैग न करें। लेखक और गीतकार नीलेश मिश्र ने कहा, उन्हें अफसोस है कि उनका लिखा एक गाना अभिजीत ने गाया। सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के बाद समूचा हिन्दी सिनेमा उनके साथ खड़ा रहा। लेकिन उनका समर्थन करते हुए गायक अभिजीत भट्टाचार्य और ज्वेलरी डिजाइनर फराह अली खान ने फुटफाथ पर सोने वालों को निशाना बनाकर विवाद खड़ा कर दिया। दोनों हस्तियों की काफी आलोचना हो रही है और उन्हें संवेदनहीन करार दिया गया है। वहीं अभिजीत के खिलाफ जयपुर के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। सूरज सोनी नामक एक व्यक्ति ने कार्रवाई की मांग की है। अभिजीत ने कई ट्वीट करके कहा, सिनेमा जगत के लोग सामने आइए, सलमान खान का खुलकर समर्थन करिए। फुटपाथ सोने के लिए नहीं होते। ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है। सड़कें कारों और कुत्तों के लिए होती हैं। लोगों के सोने के लिए नहीं। उन्होंने कहा, मुंबई के रोड और फुटपाथ पर सोने का शौक है तो अपने गांव में क्यों नहीं जाते, जहां गाड़ियां आपको नहीं कुचलेंगी। सलमान खान का समर्थन करिए। लेकिन बाद में गायक ने अपनी इन ट्प्पिणियों पर माफी मांग ली।

Related Articles

Back to top button