फीचर्डराष्ट्रीय

आडवाणी-जोशी की फटकार के बाद ‘बचाव मोड’ में आई भाजपा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
BJPनई दिल्ली: बिहार चुनाव में भाजपा की दुर्गति पर वरिष्ठ नेताओं ने जहां गत मंगलवार को साझा बयान जारी कर नाराजगी जाहिर की और इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वहीं दूसरी ओर अब पार्टी ने आध‍िकारिक बयान जारी कर पीएम मोदी और शाह का बचाव किया है। भाजपा ने अपने बयान में कहा कि वह बिहार चुनाव में हुई हार पर मंथन कर चुकी है और पार्टी सीनियर नेताओं के सुझाव का स्वागत करती है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जारी बयान में पार्टी ने खुद को भाग्यशाली माना है कि उसे अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी का नेतृत्व प्राप्त हुआ। सीनियर नेताओं की ओर से बिहार चुनाव की हार के लिए जिम्मेदारी तय करने की बात का जवाब देते हुए भाजपा ने लिखा है, ‘पार्टी में पहले से ही सामूहिक जिम्मेदारी लेने की परंपरा रही है। हम वरिष्ठ नेताओं के सुझाव स्वागत करते हैं।
बयान जारी करने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी और अमित शाह से भी वरिष्ठ जनों के साझा बयान पर लेकर बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुजुर्गों के हमलों पर बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि हमने सीनियर नेताओं के बयान को पढ़ा. जाहिर तौर पर हम सभी बिहार चुनाव में हुई हार को लेकर संजीदा हैं। पार्टी ने बीते साल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव जीता। इसके बाद पार्टी ने झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. हाल ही हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र, अंडमान, केरल और असम में स्थानीय चुनाव में भी विजय पताका लहराया। बिहार और दिल्ली में नतीजे हमारे खि‍लाफ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button