पटियाला : दीनानगर आतंकवादी हमले से पूरे पंजाब की तरह पटियाला जिले में भी हाई अलर्ट कर दिया गया था। हमले के तुरंत बाद ही समूचे थानों के रात को गेट लगने शुरू हो गए और फाटकों पर हथियारबंद मुलाजिमों की तैनाती भी हो गई। सबसे अहम बात यह है कि पुलिस लाइन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस लाइन के आगे मशीनगन वाली जिप्सी तैनात कर दी गई है। उधर, आज एस.एस.पी. ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और एस.एस.पी. ने खुद केन्द्रीय जेल पटियाला व नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल सहित कई स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि आतंकवादी हमले के बाद संवेदनशील स्थानों की सिक्योरिटी का रीव्यू किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सभी कदम उठाए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि यह सब किसी खुफिया रिपोर्ट के अंतर्गत नहीं किया जा रहा, बल्कि आतंकवादी हमले के बाद यह रूटीन की कार्रवाई है।