टॉप न्यूज़

आप सांसद भगवंत मान पर एफआईआर

800x480_IMAGE57504686नई दिल्ली। पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नयी मुश्किलें खडी हो गई हैं। एक शिकायत पर पंजाब पुलिस ने इन लोगों पर मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने यहां बस्सी पठाना में एक रैली में मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
फतेहगढ साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएस भुल्लर ने कहा, डीएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिन्हें जांच का काम सौंपा गया था और इस संबंध में कानूनी राय लेने के बाद हमने भगवंत मान और उनके कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मान के खिलाफ पत्रकार रंजदोह सिंह और अन्य मीडियाकर्मियों के बयान पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं- 109, 153, 323, 341, 352, 355, 356, 427, 500, 504 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इनमें से कुछ धाराएं विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढावा देने से जुडी हैं।
मीडियाकर्मियों ने कल मान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार को बस्सी पठाना में एक राजनीतिक रैली में मान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अपमानजनक टिप्पणियां की।

Related Articles

Back to top button