अखिलेश का बयान क्रूर मजाक, छोटे दलों से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे : शिवपाल यादव
इटावा : डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव इटावा पहुंचे। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छोटे-छोटे दलों और एक बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। उस गठबंधन से सभी को अपनी हैसियत पता लग जायेगी।
वहीं, अखिलेश के उस बयान पर जिसमें चाचा को सरकार बनने पर मंत्री का ऑफर दिया था, पर पलटवार करते हुए कहा “वह एक क्रूर मजाक था उससे हम आगे बढ़ चुके हैं अब हम पीछे नहीं हटेंगे।”
आप पार्टी से गठबंधन पर कहा
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने ओवेसी और आप पार्टी से गठबंधन पर कहा कि, हमारा गठबंधन गैर भाजपाई होगा। शिवपाल ने सपा में जाने और सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब बहुत इंतजार कर लिया अब प्रसपा अपने कदम पीछे नहीं खींचेगी और चॉबी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने साफ किया कि चुनाव के नजदीक आने पर ही छोटे दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन के नाम खुलासा किए जाने की बात कही।
यह भी पढ़े:- उमा भारती के खिलाफ महोबा कोर्ट में आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक हटी
बताते चलें कि, बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाचा शिवपाल सिंह को सरकार बनने पर मंत्री बनाना और जसवंतनगर विधानसभा सीट शिवपाल सिंह के छोड़ने की बात कही थी। वहीं, ओवेसी और दूसरी पार्टियों के गठबंधन पर कहा था कि वह किसी भी गैर भाजपाई पार्टी के साथ मिलने के लिए तैयार हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।