अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़प्रयागराजफीचर्डमहोबाराज्य

उमा भारती के खिलाफ महोबा कोर्ट में आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक हटी

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती व अन्य के खिलाफ महोबा की अदालत में चल रही आपराधिक मुकदमें की कार्यवाही पर लगी रोक हटा ली है। कोर्ट ने लंबे समय से विचाराधीन याचिका को अंतिम निस्तारण के लिए छह जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया है।

चुनौती याचिका पर दिया है आदेश

यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने उमा भारती व छह अन्य की मुकदमें की वैधता की चुनौती याचिका पर दिया है। मालूम हो कि जिला प्रशासन ने उमा भारती व समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।

घटना थाना चरखारी, महोबा के अंतर्गत वर्ष 2012 की है। याची का कहना है कि यह केस राजनीतिक कारणों से दर्ज कराया गया है। वह विधानसभा चुनाव लड़ रही थी। झूठे आरोपों पर केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़े:- सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में बदलने का काम करें पूरा : ऊर्जा मंत्री – Dastak Times 

कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालय के मुकदमों पर रोक के सभी आदेशों को छह माह तक सीमित कर दिया है। इसलिए अंतरिम आदेश विखंडित किया जा रहा है। अदालत मुकदमें की सुनवाई करने के लिए स्वतंत्र है। याची अधिवक्ता ने कोर्ट से समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने यह कहते हुए 6 जनवरी की तिथि तय की है कि 2013 मे इस दाखिल याचिका की सुनवाई स्थगित नहीं होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button