आर्थिक समानता की दिशा में जीएसटी ऐतिहासिक कदम: योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब राजनीतिक स्वार्थों के लिए राष्ट्रहित को दांव पर लगाने की होड़ मची हो, ऐसे में जीएसटी को लागू करने का फैसला अभिनंदनीय है। जीएसटी को आर्थिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए योगी ने कहा कि यदि हमे चीन से स्पर्धा करनी है तो 125 करोड़ देशवासियों को एक स्वर में बोलना होगा ।योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी के राम मनोहर लोहिया ला युनीवर्सिटी में जीएसटी पर आयोजघ्ति कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हम 4 लाख करोड़ रूपये का बजट भी नही बना पाते हैं जबकि प्रदेश के विकास के लिए कम से कम 10 लाख करोड़ रुपये का बजट जरूरी है । लोगों को संबोधघ्ति करते हुए योगी ने कहा, जीएसटी से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा।
उन्होंने कहा, यूपी कन्ज्यूमर स्टेट है। 22 करोड़ की आबादी है, लेकिन बजट 4 लाख करोड़ ही है। हमें अच्छी सड़क और बिजली चाहिए, सीवेज और ड्रेनेज सघ्स्टिम भी अच्छा चाहिए। भले ही अपने घर का कूड़ा कचरा सड़कों पर फेंके, लेकिन उसे हटाने के लिए सरकारी कर्मचारी चाहिए। इसके लघ्एि हमारे पास कम से कम 10 लाख करोड़ होना चाहिए। सिर्फ 4 लाख करोड़ बजट से काम नहीं चलेगा। योगी ने कहा कि जीएसटी एक बड़ा अभियान, बड़ा अवसर है। जनहित के काम में कोई सरकार कभी बुरा नहीं चाहेगी। जीएसटी काउंसिल लगातार इस पर बैठक कर रही है। उवर्रक पर 12 फीसदी टैक्स था, लेकिन जीएसटी काउंसिल ने इसे घटाकर 5 फीसदी कर दघ्यिा। इससे किसानों को फायदा होगा।