आसुस का ये दमदार स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच
ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. ये कंपनी के जेनफोन सीरीज का जेनफोन 5 स्मार्टफोन हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के दौरान पेश किया जा सकता है. एक ताजा लीक में आसुस जेनफोन 5 के स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप पेश किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को 5.7-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का दिया जा सकता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को एलुमिनियम यूनिबॉडी से लैस किया जा सकता है. जबकि इस हैंडसेट में 3 जीबी की रैम उपलब्ध कराई जाने की पूरी उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक़ कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ओक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. ज़ेनफोन 5 फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित किया सा सकता है.
वहीँ इस हैंडसेट की लीक्स में ये भी बात सामने आई कि जेनफ़ोन 5 फोन को ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11ac के साथ स्पॉट किया गया था. कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी जल्द ही अपना ये धांसू स्मार्टफोन दुनियाभर के बाजों में पेश कर सकती है. हालांकि इस फोन के भारत में उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है.