International News - अन्तर्राष्ट्रीय
इराक में आत्मघाती हमला, 60 की मौत

बगदाद (एजेंसी), इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमलों में 60 लोगों की मौत हो गई तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। एक दोहरे आत्मघाती बम हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिया समुदाय के एक इमाम की बरसी की पूर्व संध्या पर जमा हुए लोगों के बीच मौजूद आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। यह घटना बगदाद से 80किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित शिया बहुल बलाद शहर में हुआ जिसमें 12 लोग मारे गए। बम विस्फोट की एक अन्य घटना में इराक के खदमियां जिले के एक पुलिस चेक प्वाइंट पर आतंकवादियों के एक अन्य हमले में 48 लोग मारे गए। पुलिस के अनुसार यह हमला पुल पर बनाए गए जांच स्थल पर किया गया। दोनों हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। वही जांच दल विस्फोट से संबंधित लोगों की तलाश कर रही है।