इस तरह वापस ला सकेंगे व्हाट्सऐप से डिलिट हुआ मैसेज
आज के समय में व्हाट्सऐप हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. व्हाट्सऐप के द्वारा हम टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स और कोई भी फाइल्स कम समय में किसी को भी भेज सकते हैं. लेकिन असल दिक्कत तो तब आती है जब गलती से कुछ जरूरी मैसेज हमसे डिलिट हो जाते हैं. लेकिन अब परेशान न हो ऐसी क्योंकि अब आपको इस दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल अब व्हाट्सऐप से डिलिट हुए मैसेज भी वापिस पाए जा सकेंगे.
अपने डिलिट हुए मैसेज को वापस पाने के लिए सबसे पहले आपके फोन में इंटरनेट फेसीलिटी होनी चहिए और आपका फोन एंड्राइड कम से कम 4.4 वर्जन का हो तब ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर जाकर Notification history एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको allow बटन प्रेस करना होगा. फिर आपको नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर की परमिशन देनी होगी. ऐसा करने के बाद से आपका एप आपकी सारी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को रिकॉर्ड करेगा. अब आपको अपने पुराने चैट देखने के लिए व्हाट्सऐप को ओपेन करना है. जिसके बाद आप उस व्यक्ति के नंबर पर क्लिक करके आसानी से उसके और आपके बीच हुए सारे मैसेजेस को पढ़ सकेंगे. यहां तक कि आप डिलीट किए जा चुके मैसेजेस को पढ़ सकेंगे.