इस महिला खिलाड़ी ने मैच के दौरान सरेआम उतार दिया अपना टॉप
अमेरिकी ओपन के रेफरियों पर लैंगिक भेदभाव करने का आरोप लगा है. मामला फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलिजा कोर्नेट से जुड़ा हुआ है.
फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलिजा कोर्नेट ने मैच में ब्रेक के समय अपना टॉप बदला, इस वजह से चेयर अंपायर ने उन्हें कोड वॉयलेशन का दोषी पाया.
मामला बस इतना था कि जब महिला खिलाड़ी ब्रेक के बाद वापस कोर्ट पर लौट रही थी तो उन्होंने पाया कि टॉप उल्टा पहना हुआ है. उन्होंने काफी जल्दी से कोर्ट पर अपना टॉप बदला था, चेयर अंपायर को यह बात बुरी लग गई और उसने
यह फैसला सुना दिया.
फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलिजा कोर्नेट विश्व में 31वीं रैंक की टेनिस खिलाड़ी है.
इसके बाद ट्विटर पर महिला खिलाड़ी के संबंध में लोगों ने ट्वीट किए और अंपायर के फैसले को लैंगिक भेदभाव वाला बताया.
आपको बता दें कि अमेरिकी ओपन सहित कई बड़े टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ी टी शर्ट उतारते हुए साफ देखे जा सकते हैं. इस वजह से महिला खिलाड़ी को लेकर यह फैसला विवादों और भेदभाव वाला था.
एलिजे यह मैच स्वीडिश खिलाड़ी जोहना से हार गई.
डब्ल्यूटीओ के अनुसार महिला खिलाड़ी कोर्ट पर ड्रेस नहीं बदल सकती, लेकिन पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह रूल लागू नहीं होता है. वही इससे पहले फ्रेंच ओपन से जुड़े अधिकारियों ने भी अपने रूल को सख्त बनाते हुए सेरेना विलियम्स के केट ड्रेस पर बैन लगा दिया है.
आपको बता दें कि इस बार यूएस ओपन में गर्मी की वजह से हिट ब्रेक देने का प्रावधान किया गया है. यह घटना उसी ब्रेक के बाद हुई.