ईडी ने कसा हुड्डा पर शिकंजा
नई दिल्ली : सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मानेसर प्लाॅट आवंटन मसले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की। यह प्लाॅट आवंटन घोटाला करीब 1500 करोड़ रूपए का माना जा रहा है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय ने अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल सीबीआई ने इस मसले पर हुड्डा व उनके सहयोगियों के 20 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की।
दरअसल हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर व चंडीगढ़ के ठिकानों पर सीबीआई की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की। केंद्रीय जांच ब्यूरो के दल ने मानेसर प्लाॅट आवंटन प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के निकटस्थ रहे अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने हुड्डा के घर सहित दो पूर्व आईएएस अधिकारियों तत्कालीन प्रधान सचिव एमएल तयाल और यूपीएसएस के सदस्य छत्तर सिंह के अतिरिक्त आईएएस अधिकारी एसएस ढिल्लन के परिसर की तलाशी ली इस मामले में पीएमएल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण भी दर्ज कर दिया गया है।
दरअसल जमीन अधिग्रहण की समूची प्रक्रिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में अपनाई गई। पूर्व में गुड़गांव पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था इसके बाद सरकार ने सीबीआई को प्रकरण सौंपा गया।