राष्ट्रीय

ईशा की शादी से पहले अंबानी परिवार कर रहा है अन्न सेवा

12 दिसंबर को मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले शुक्रवार यानी 7 दिसंबर को अंबानी परिवार ने उदयपुर में ‘अन्न सेवा’ का कार्यक्रम आयोजित किया. यह 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा. 

इस दौरान अंबानी परिवार द्वारा ‘अन्न सेवा’ की जाएगी जिसमें वे 5100 लोगों को तीनों टाइम का खाना खिलाया जाएगा जिनमें से अधिकतर विशेष क्षमताओं वाले लोग हैं. बता दें कि यह कार्यक्रम उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में आयोजित किया गया है.
पहले दिन के इस सेरेमनी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी और परिमल परिवार के सभी सदस्य भी शामिल हुए. इस अन्न सेवा कार्यक्रम के तहत अंबानी परिवार ने खुद अपने हाथों से खाना परोसा जिसमें कई तरह के मीठे और नमकीन पकवान शामिल थे.
खान-पान के अलावा सभी मेहमानों के लिए यहां ‘स्वदेश बाजार’ भी लगा है जहां देश के सभी अलग-अलग क्षेत्रों से 108 परंपरागत भारतीय शिल्प और कला रूपों का प्रदर्शन किया जाएगा.

स्वदेश बाजार पारंपरिक भारतीय कारीगरों के शिल्प कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए एक बहुत अच्छी सोच है. इस उत्सव में कपड़े, बुनाई , मूर्तियों की कला सभी को शामिल किया गया है. इस अद्वितीय प्रदर्शनी ने हजारों ऐसे कारीगरों को केवल आजीविका ही प्रदान नहीं की है बल्कि लोगों के हित और प्रशंसा के लिए भारत के हर नुक्कड़ और कोने से दुर्लभ कार्यों को पेश करने का अवसर भी प्रदान किया है.

Related Articles

Back to top button