नई दिल्ली : राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदु परिषद ने फिर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बजाय सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की। परिषद की ओर से कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट मत है कि न्यायालय के निर्णय का इंतजार नहीं किया जा सकता इसीलिए सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत अध्यादेश लाना चाहिए। गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा था कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही अध्यादेश लाने के बारे में विचार किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने कहा, सभी पहलुओं के समग्र चिंतन के बाद विश्व हिंदू परिषद का यह स्पष्ट मत है कि हिंदू समाज अनंत काल तक न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा नहीं कर सकता। हमारी ये समझ है कि उचित मार्ग ये होगा कि संसद द्वारा कानून बनाकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का मार्ग अभी प्रशस्त किया जाए।
परिषद अपनी इस मांग के पूरा होने तक लगातार जन जागरण करती रहेगी। इसमें आगे कौन से कदम उठाये जाएंगे, इस संबंध में 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ के मौके पर धर्म संसद होगी और पूज्य संत हमारे लिए निर्णय करेंगे कि इस मांग को पूरा कराने के लिए और कौन से कदम उठाए जाएंगे।