राज्य
उत्तराखंड में 5 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/806284b5551a3ebb3fb08b7718f64c84ad35232312cc8728f4fae5e2d437d6db.jpg)
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 5 साल की मासूम बच्ची के रेप और मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 28 मई को एक युवक ने बच्ची को अगवा कर लिया था और उसके बाद रेप और मर्डर की इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 438 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 28 मई को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची गुमशुदा हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में बच्ची के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रवृति के कई लोगों से पूछताछ की. जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची को ले जाता नजर आया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.